सुल्तानपुर कोरोना अपडेट: जिले में 06 व्यक्ति और गए कोरोना पाजिटिव

सुलतानपुर (विनोद पाठक)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 15 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोसाइन्सेज लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 344 निगेटिव तथा 06 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कैम्प-1 में ग्राम अरवल खीरी कूरेभार सुलतानपुर में कार्यरत एक 26 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पाजिटिव आये व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। तहसील कैम्पस सुलतानपुर के निवासी एक पति-पत्नी में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, 42 वर्षीय पति जो लखनऊ में वित्तीय परामर्शदाता के पद पर जिला पंचायत विभाग में कार्यरत हैं तथा तथा उनकी 36 वर्षीय पत्नी जो प्राथमिक शिक्षा विभाग दूबेपुर में कार्यरत है। नगरीय क्षेत्र निरालानगर कोतवाली सुलतानपुर में एक 18 वर्षीय बालिका में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। ग्राम कुम्ही डडिया ब्लाक दोस्तपुर सुलतानपुर की एक 35 वर्षीय महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। चौक घंटाघर सुलतानपुर में एक 35 वर्षीय गर्भवती महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
UPCOVID19TRACKS.IN PORTAL पर 01 केस के0जी0एम0यू0 लखनऊ से अंकित किया गया है, जिसमें एक 32 वर्षीय व्यक्ति निवासी पुलिस लाईन करौंदिया सुलतानपुर, जिसकी डायलिसिस विगत 4 वर्षों से हो रही थी। 15 जुलाई, 2020 को ये व्यक्ति डायलिसिस करवाने के0जी0एम0यू0 लखनऊ गया था। जहाँ पर इसकी कोविड-19 की जॉच की गयी, जिसमें दिनांक 18 जुलाई, 2020 को कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।

विनोद पाठक /निर्वाण टाइम्स/ सुल्तानपुर