चांदा/सुलतानपुर :- संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की लाश मिली । चांदा थाना क्षेत्र के शाहपुर मनीपुर गांव के पास मिली लाश ।मौके पर पुलिस पहुचकर जाच में जुटी ।
मृतक दिल्ली के पकवरपुर विकासपुरी दिल्ली का रहने वाला वताया जा रहा है । जयसिंह पुत्र मंगतराम उम्र लगभग 65 वर्ष होगी ।जो अपनी डी सी यम गाडी के साथ चालक के साथ दिल्ली से बिहार सामान लादकर गया था परन्तु वापसी के समय लाक डाउन की वजह से चालक जगनारायण उपाध्याय पुत्र राम कृपाल का घर चांदा थाना क्षेत्र अंधियारी गांव में होने के चलते यही रुक गया था । जो गांव के बाहर सड़क किनारे मनीपुर गांव की सीमा में अपनी डी सी यम ट्रक के बगल चारपाई पर मृत अवस्था में मिले ।मौत की वजह के कारणों का पता अभी नही चल सका है । चांदा पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दिल्ली फोन द्वारा सूचना दे दी गयी है। वही लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हॉउस सुलतानपुर भेज दिया है । चांदा कोतवाल चन्द्रभान यादव ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सही तथ्य सामने आयेगा ।