Uncategorized
सुल्तानपुर जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों की दबंगई
सुल्तानपुर:-अस्पताल सफाई कर्मी अस्पताल और वार्डो की तो सफाई नहीं करते लेकिन आये हुए जनता और तीमारदारों पर हाथ सफाई जरूर करते है जिला अस्पताल कर्मियो की दंबगई आज उस समय देखने को मिली जब अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला के आप्रेशन के दौरान बच्चे की गर्दन कटने से मौत हो गई, जब परिजनों ने डॉक्टर से इसकी शिकायत की तो हंगामे के बीच डॉ भट्ट और पीड़िता के तमिरदारो के बीच हाथा-पाई हुई। जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने पीड़ित महिला के तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उलटे ही पीड़ित परिजनों के खिलाफ कोतवाली नगर में 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। जिले में चर्चा का विषय बना रहा।
दरअसल मामल जिला अस्पताल सुल्तानपुर का है। जहां पीड़ित परिजनों ने दुनिया में आने वाले बच्चे के लिए यह सोचा भी नहीं रहा होगा कि उसके आने से पहले वह उसको खो देगा,और अपने ऊपर मुकदमा भी ले लेगा। अब तो आने वाला यह समय ही बताएगा कि अब उसको जेल की हवा भी खानी पड़ेगी या फिर उसे इन्साफ मिलेगा।