समाजसेवी अजय कुमार तिवारी अध्यक्ष व महेंद्र मिश्र उपाध्यक्ष सहित पदाधिकारियो की हुई घोषणा
चांदा/सुलतानपुर :- जनपद सुलतानपुर में प्रधानमन्त्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विधन्यवासिनी श्रीसानन्द के निर्देशानुसार क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुग्रह नारायण सिंह ने सुल्तानपुर जनपद की कार्यकारणी घोषित करते हुए अजय कुमार तिवारी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । अजय कुमार तिवारी समाजसेवा के क्षेत्र में अपना पूरा सहयोग दे रहे है ।सांसद मेनका संजय गांधी व लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के निर्देशन में जनपद सहित देश की विभिन्न प्रान्तों में फसे लोगो की हर सम्भव मदद भी कर रहे है ।अजय तिवारी अपने कार्यो के चलते इस समय समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुके है।
वही जिला उपाध्यक्ष के लिए महेंद्र मिश्र बीरेंद्र भार्गव अगस्त पाण्डेय रजनीश बरनवाल कमलेश कुमार पांडेय दुर्गेश पांडेय जिला महामन्त्री के लिए राणा परवीन सचिन बरनवाल वीनू पांडेय आशु शर्मा सुशील तिवारी मनोज साहू व जिलामंत्री के लिए शुभम बरनवाल आशीष बरनवाल विपिन तिवारी कृष्ण कुमार पाण्डेय प्रवक्ता के रूप में नितेश मिश्र इंद्रजीत मिश्र अभिषेक मिश्र अंकुर मिश्र व मीडिया प्रभारी विवेक पाण्डेय सह मीडिया प्रभारी विपिन शुक्ला का मनोनयन किया गया है । इन सबका द्वारा सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करना है ।