Uncategorized
#सुल्तानपुर : सहरंगियो द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर दीवार बना कर किया जा रहा अवैध कब्जा
सुल्तानपुर: योगी सरकार जहाँ श्रावस्ती माडँल और एंटी भू माफिया के खिलाफ मुहिम छेड़ी है ।वही इन सबके बीच प्रशासन की नाक के नीचे नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पलहीपुर गांव मे सहरंग विपक्षी दर्जनों बाहरी बदमाशों को बुला कर सार्वजनिक रास्ते पर कर रहा अवैध निर्माण पीड़ित राम लल्लन का आरोप है।कि सहरंग पड़ोसी श्याम बहादुर, हरीराम,राम प्रताप ,हरिनारायण पुत्र जगन्नाथ दर्जनों बाहरी बदमाशों सहित लाठी डंडो लैस होकर आया कई वर्षों पुश्तैनी आवादी मे स्थित कुआं मंदिर व सेहन को आने जाने वाले रास्ते पर नींव खोदकर कर अवैध निर्माण करने लगे मना करने पर विपक्षी सहित दर्जनों बदमाशो ने जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित के सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस को न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे का कागजात दिखाने पर डायल 100 पुलिस हो रहे अवैध निर्माण कार्य बन्द करा दिया।अवैध कब्जा कर रहे विपक्षीयों पर कार्यवाही ना होने से हौसले बुलंद ।पीड़ित राम ललन ने नगर कोतवाल से सहरंग विपक्षी पर कार्यवाही की मांग किया है ।