Uncategorized
सुल्तानपुर-सड़क हादसे में दो युवक गम्भीर रूप से घायल
सुल्तानपुर:-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराहन पूर्व ग्रामीण बैंक धम्मौर निकट रसवादा मोड़ पर मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पेलन्डर प्लस U.P.44 V 4910 पर सवार युवक अभिषेक शुक्ला(22)पुत्र बाबू लाल ,सुखराम(21)पुत्र सियाराम निवासी कुबरा का पुरवा सरूवांवा को अनियंत्रित बोलेरो U.P.78 EN 2936 जो अमेठी की तरफ सामने से आ रही थी सुलतानपुर की तरफ से वापस घर जा रहे युवकों को मार दी जिससे मौके पर बाईक सवार युवक घायल हो गए जिसमें अभिषेक शुक्ला का एक पैर फ्रैक्चर हो गया ।ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ उनका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।इस बावत थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।