चित्रकूट
सेवानिवृत्त हुए ग्राम विकास अधिकारी क्रष्णकान्ट द्विवेदी का विदाई समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया
चित्रकूट – पहाड़ी ब्लाक विदाई समारोह संपन्न
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाडी ब्लाक के मीटिंग हॉल में 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए ग्राम विकास अधिकारी क्रष्णकान्ट द्विवेदी जी का विदाई समारोह बडी धूमधाम से ब्लाक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी और प्रधानो ने आदि लोगों ने विदाई का आयोजन करके उनको विदाई दी और उनके कर्मठ लगनशील निष्ठावान होने की सभी लोगो ने जमकर तारीफ की अपने काम के प्रति निष्ठा रखने वाले ऐसे ग्राम विकास अधिकारी को सभी लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जगदीश पटेल जी ने कहा की श्री द्विवेदी जी सरल स्वभाव हसमुख व्यक्ति और मृदुभाषी थे उनसे हमे सबको प्रेरणा मिलती रहेगी हमे उनकी हमेशा याद आती रहेगी और हम आशा करते है की वो जरूर सेवानिवृत्त हो गये इससे कोई फर्क नहीं पडता है लेकिन हमे उनका मार्गदर्शन समय-समय पर प्राप्त होता रहे ये हम सबका सौभाग्य होगा इस पर श्री द्विवेदी ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त जरूर हुआ हूं लेकिन हमेशा आप सबके बीच में रहूंगा जब भी आपको कभी भी कहीं भी मेरी जरूरत मैं सदैव तत्पर हाजिर रहूंगा इस आयोजन में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार सिंह ,एडीओ पंचायत संतोष त्रिपाठी ,एवं ग्राम विकास अधिकारी कमलेश सिंह ,जगदीश पटेल ,जीवन लाल, धर्मपाल सिहं, ग्राम पंचायत अधिकारी कुमारी प्रियम्वदा पान्डेय ,राहुल सिहं,ज्ञानेंद्र सिंह, आशीष सिंह ,संदीप सिंह ,मान सिहंआदि सभी ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -शिवमंगल अग्रहरि