सोनाबन्दी मे हाड़ियाकोट मार्ग पर खेत मे मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश,

सोनाबन्दी मे हाड़ियाकोट मार्ग पर खेत मे मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश।

महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा के सोनाबन्दी हाड़ियाकोट रोड पर कैथवलिया गाँव के करीब गेहूँ के खेत मे एक अर्धनग्न अवस्था मे एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना लोगों ने बृजमनगंज पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस शव को कब्जे में ले शिनाख्त मे जुट गई लेकिन शव का शिनाख्त नही हो सका।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि सोनाबन्दी के पास खेत मे एक व्यक्ति की लाश देखा गया है सूचना पर मय हमराही मौके पर पहुँच शव को देखा शव अर्धनग्न अवस्था मे था मृतक के शरीर पर केवल शर्ट है और नीचे कुछ नही पहना हुआ था।जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक व्यक्ति मुस्लिम परिवार से है। शव की पहचान लोगों से करवाया गया लेकिन शव की पहचान नही हो सकी है शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में मुकामी पुलिस जुट गयी हैं। शिनाख्त के लिए ग्राम प्रधान सहित तमाम लोगों को सूचित कर दिया गया है शिनाख्त जल्द करा दिया जायेगा।