जिलाध्यक्ष ने कराई रिपोर्ट
तिलोई,अमेठी। थाना मोहनगंज क्षेत्र के कस्बा तिलोई स्थित सुभाष पशुपतिनाथ इण्टर कालेज में तैनात शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी को लेकर रविवार को कस्बा तिलोई का माहौल काफी गर्म रहा।आक्रोशित लोगो ने नाराजगी जताते हुये सोशल मीडिया पर विरोध जताया है।आरोप प्रत्यारोप के बाद मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब दोनों ही पक्ष आमने सामने आकर थाने जा पहुंचे।मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है तो प्रकरण से आहत करणी सेना ने भी थाने में तहरीर दी है।
तिलोई कस्बा स्थित एसपीएन इण्टर कालेज के शिक्षक हनुमान प्रसाद वर्मा की फेसबुक से वायरल हुई आपत्तिजनक पोस्ट से सामान्य जाति के लोग आहत हुए जिसको लेकर सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया।आक्रोशित लोगों ने विवादित शिक्षक के खिलाफ तरह तरह की बातें टिप्पणी में लिखते हुये धमकियां तक दे डाली जिससे डरे सहमे शिक्षक ने थाने पहुंच कर दो नामजद समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।इसकी सूचना मिलते ही दूसरा पक्ष भी थाने पंहुचा और शिकायत दर्ज कराई।उक्त प्रकरण तब और गरम हो गया जब करणी सेना भी सामने आ गयी।करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह ने थाने में दी गयी तहरीर में लिखा है की आरोपी शिक्षक समेत एक अन्य व्यक्ति द्वारा की गयी टिप्पणी से समाज की जन भावनाएं आहत हुई है और लोगो में वैमनुष्यता फैलाने का काम किया है जो संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।उन्होंने कहा है की ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही ना हुई तो संगठन आर पार की लड़ाई लडेगा। शिक्षक द्वारा पूर्व में भी विवादित पोस्ट डाल कर विवादों में आये थे जिसपर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कारण बताओ नोटिस जारी की थी इस सम्बन्ध में इन्स्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने दोनों ओर से तहरीर मिलने की पुष्टि की है और जांचोपरांत मुकदमा दर्ज किये जाने की बात कही है।