Uttar Pradesh
स्वाट टीम ने मुठभेड़ कर दबोचे शराब तस्कर
संवाददाता- प्रवीण पांडेय
मैनपुरी : शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस और स्वाट टीम ताबड़तोड़ दबिशें दे रहीं है इससे शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, स्वाट टीम और थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए,मुठभेड़ कर गैर प्रान्त की186 पेटी लगभग 5लाख रुपये की शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए शराब तस्करों के पास से एक बोलेरो पिकअप, एक अपाचे मोटर साईकिल दो देशी तमंचे ब 11 कारतूस बरामद हुए हैं
जनपद मैनपुरी के थाना बेबर क्षेत्र के ग्राम कूड़ी के पास स्वाट टीम और थाना पुलिस के शराब तस्करों से मुठभेड़ कर गैर प्रान्त की186 पेटी करीब5 लाख रुपए की शराब ,एक बोलेरो पिक अप, एक अपाचे बाइक, सहित, शराब तस्कर राजीव उर्फ पंजाबी, व अजय को दबोच लिया बाकी अन्य शराब तस्कर जंगल का फायदा उठाकर भाग गए