– राजा खां की समर्थकों सहित नूर महल में हुई वापसी।
–
रामपुर।समाजवादी पार्टी के शासनकाल में नूर महल छोड़ने वालों की वापसी शुरु हो गई है।पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां के प्रतिनिधि रहे माजिद खां उर्फ राजा खां ने समर्थकों सहित नूर महल पहुंचकर सपा से इस्तीफे की घोषणा की।
नूर महल में पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां और उनके बेटे नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां ने राजा खां,उनके भाई आरिफ खां एडवोकेट और उनके साथ आए ग्राम प्रधानों व समर्थकों का स्वागत किया।यहां राजा खां ने कहा कि सपा में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं बचा है।अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों पर पार्टी आवाज़ नहीं उठा रही है।वरिष्ठ नेता जेल में हैं और जो बाहर हैं वह भी छिपे फिर रहे हैं।इसलिए सपा में रहने का कोई औचित्य नहीं है और वह सपा छोड़कर फिर नूर महल लौटे हैं।उन्होंने कहा कि नूर महल साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल है और यहां की पुरानी ताक़त फिर लौटेगी।इस मौक़े पर पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां ने कहा कि अल्लाह ने आज़म और अब्दुल्लाह को सत्ता के बल पर की गई गुंडागर्दी की ही सजा दी है कि पूरा परिवार जेल में है।आज़म और उनके परिवार का सियासी अंत हो गया है।इसलिए आज़म-अब्दुल्लाह के साथ रहना अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारने जैसा है।उन्होंने कहा कि नूर महल के दरवाज़े सभी लोगों के लिए खुले हुए हैं।जो लोग भी वापस आ रहे हैं उनको पूरा मान सम्मान दिया जायेगा।युवा नेता नवाबजादा हैदर अली खां ने कहा कि स्वार-टांडा नूर महल की परंपरागत सीट रही है।उपचुनाव में पूरी ताक़त से उतरा जायेगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां,इमरान अजीज,नोमान खां,सोनकपुर के प्रधान इरशाद,अज़ीमनगर के प्रधान नबी अहमद,फिरासत खां,अनवार हुसैन,भूरा,मोहम्मद फारूक़,फरमूद अली आदि मौजूद रहे।
—-