सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

 

सेमरी बाजार, सुलतानपुर। थाना जयसिंहपुर क्षेत्र के टांड़ा बांदा हाईवे पर भीखूपुर टोल प्लाजा के पास बुलेट कार के टक्कर में बुलेट सवार की मौत पत्नी सहित तीन बच्चे बुरी तरह घायल ।पुलिस मौके पर जांच में जुटी।
सोमवार को लगभग 3 बजे बृजेन्द्र यादव #45#अपने पत्नी प्रियंका #42#तथा तीन बच्चों के साथ सेमरी की तरफ से अपने घर मुईली तिवारी का पुरवा थाना जयसिंहपुर बुलेट गाड़ी से जा रहे थे।टोल प्लाजा भीखूपुर के पास पीढ़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही महेद्रा टी यू भी 100 से आमने सामने टक्कर हो जाने सेचालक बृजेन्द्र यादव सुत जगदीश यादव बुरी तरह से घायल हो गए।पत्नी, तीनों बच्चे भी घायल हो गए।घटना के बाद तुरंत टोल प्लाजा के एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां बृजेन्द्र यादव की मौत हो गई।घायलों का इलाज चल रहा है।घटना स्थल पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।महेद्रा गाड़ी टोल प्लाजा पर खड़ी है।