Auraiya

सड़क हादसे में घर के एक मात्र सहारे की मौत

एरवाकटरा/औरैया। कभी कभी खुशहाल परिवार के ऊपर भगवान इतनी विपदा डाल देता है कि उस परिवार के सामने मुसीबतों का जमावड़ा सा हो जाता है।उस परिवार के सदस्यों को ये नही सूझता है कि अब करें तो क्या करें।बिल्कुल यही थानां एरवा के अंतर्गत दोबा माफी गांव की निवासनी गुड्डी देवी के साथ हुआ।लगभग चौदह साल पहले पति की मृत्यु के बाद नन्हे नन्हे पांच बच्चों को पालने के लिए मेहनत मजदूरी करने को ही उन्होंने अपना भाग्य मानकर तसल्ली कर ली थी।पिछली साल बड़ी पुत्री संगीता की शादी अच्छे परिवार में कर के पूरा परिवार पिछले गमो को भुलाकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था।कि अचानक मंगलवार देर रात सबसे बड़े बेटे संजीव की सड़क हादसे में हुई मृत्यु की सूचना ने उनको हिलाकर रख दिया।
दिबियापुर से अपनी ननिहाल जा रहे संजीव बाथम उम्र बीस वर्ष पुत्र दलबीर बाथम को वाहन का इंतजार करते समय अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।वहां उपस्थित लोगों ने ये सूचना 112 और एम्बुलेन्स को दी।तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस ने घायल संजीव को सहार के पुरवा त्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी रास्ते मे ही मृत्यु हो गई।पांच भाई बहनों में संजीव सबसे बड़ा था।और बाहर प्राइवेट नौकरी करके मां और भाई बहनों की जिम्मेदारी उठा रहा था।
जैसे ही यह सूचना संजीव के ननिहाल सहायल पहुंची।उसके मामा बेंचेलाल बाथम ने अपनी बहन को भी बुला लिया।सहार अस्पताल आकर तो मानो उनपर वज्रपात हो गया हो।जैसे ही घायल संजीव को एम्बुलेन्स से नीचे उतारा गया,ड्यूटी पर तैनात डॉ नवीन कुमारऔर उनकी टीम में,फार्मासिस्ट प्रसन्नजीत ने उसे चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।माँ गुड्डी देवी केवल एक ही बात कह रही थी कि मुझे भी अपने बेटे के साथ जाना है।सहार चौकी से वीरीसिंह ने मौके पर पहुँचकर दिबियापुर थाने में सूचना दी।खबर लिखे जाने तक शव का पंचनामा किया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!