हरदोई : कछौना में पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर युवक परिजनों समेत घर से भागा
कछौना हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला फिर आया है जिसमें विकास खण्ड कछौना के ग्राम तेरवा दहिगवां (गौसगंज) निवासी एक 18 बर्षीय युवक 15 जून को दिल्ली से अपने घर आया था। 17 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया जोकि 19 जून को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। कोरोना पॉजिटिव को जब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए अस्पताल रिफर किया जाता तब तक वह नवयुवक अपने परिवार समेत घर छोड़कर भाग निकला।
कासिमपुर व कछौना पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह भी पता चला है कि वह युवक गांव में ही एक बारात में भी शामिल हुआ था। परिवार के साथ घर से भाग निकलने से पॉजिटिव मरीज द्वारा परिजनों व अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने की प्रबल आशंका है। इस तरह से गांव में कोरोना विस्फ़ोट होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।