Hardoi

हरदोई : पचदेवरा इलाके में चोर मस्त, जनता त्रस्त और पुलिस पस्त

 

भरखनी, पचदेवरा ( सोनू सिंह ) । पचदेवरा थाने से करीब 500 मीटर दूर उबरीखेड़ा गांव में रहने बाले गल्ला ब्यापारी अशोक गुप्ता के घर को चोरों ने निशाना बनाया, और उनके मकान के पीछे से नकब काट दी। आहट पाकर पास के ग्रामीणों ने शोर शराबा शुरू कर दिया, और टार्चों की रोशनी लगाने लगाने लगे एक दूसरे की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए, और लाठी डंडे ब असलहे लेकर बाहर निकल आये। ब्यापारी अशोक गुप्ता का मकान गांव के बिल्कुल किनारे होने का फायदा उठाते हुए चोर खेतों की तरफ से होते हुए फरार हो गए।

गनीमत रही कि घटना होने से बच गयी। इससे पहले व्यापारी की छत से दो मोबाइल गायब हो चुके हैं। पीड़ित ब्यापारी द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गयी है। पचदेवरा थानाध्यक्ष रामबचन भारती ने बताया तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

वहीं मंगलवार की रात जमालपुर में भी चोरो ने मकान के पीछे नकव काट कर विजय कुमार के घर से एक लाख की नकदी दो लाख के जेबरात व पीतल के कीमती बर्तनों को चोरी कर लिया था। पुलिस ने चोरी का मुकद्दमा तो दर्ज कर लिया लेकिन घटना का खुलासा तो दूर सुराग तक नहीं लगा सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!