हाई कोर्ट अधिवक्ता नीलम त्रिवेदी ने किया गरीबों व अनाथ बच्चों में कमबल वितरण
राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा कार्यकर्ता भी थे साथ मौजूद,
प्रयागराज
न्यूज संवाददाता विनय तिवारी की रिपोर्ट,
आपको बताते चले कि जहाँ एक तरफ शीत लहर व ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा व प्रशासन द्वारा अलाव सहित कहि कहि गरीबो के सहयोग के लिये। सभी सामाजिक संस्था,सामाजिक लोगो द्वारा अपने अस्तर से गरीबो के लिये खुद के सहयोग से छेत्र में हो रहा कहि अलाव तो कही कम्बल वितरण्।
वही आज प्रयागराज में नर्वदा सिद्धश्वेर मंदिर में हाई कोर्ट को अधिवक्ता व प्रदेश सह-संयोजक महिला पीएम कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार आईटी विभाग व हाई कोर्ट अधिवक्ता नीलम त्रिवेदी जी द्वारा किया गया गरीबों में कम्बल वितरण। जि
समे साथ राष्ट्रीय खट्टर सभा के कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।
जिसे पाकर छेत्र वासियों ने दी बधाई के साथ दिया अपना आशीर्वाद। कम्बल पाकर सभी के चेहरे पर थी मुस्कान।साथ मे खट्टर महासभा के सभी कार्यकर्ता भी थे मौजूद जिन्होंने अपना पूर्ण दोय योगदान।
नीलम त्रिवेदी से पूछने पर- उन्होंने कहा कि गरीबो की मदद मैं हमेशा से ही करती आई हूं व आगे भी करती रहूंगी।जहाँ जिस प्रकार से हो सभी छेत्रों में अपना योगदान देती आई हूं वो किसी गरीब पीड़ित के न्याय सम्बंध मे ही क्यों न हो।मैं सर्वदा अपना पूर्ण करने का पूरा प्रयास करूंगी।