Uncategorised
हार्दिक पांड्या ने 31 साल बाद कर दिखाया वो काम, कर पाया था सिर्फ एक ही भारतीय दिग्गज
नई दिल्ली, विशाखापत्तनम वनडे में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले थोड़े महंगे साबित हुए। महंगे साबित होने के बावजूद हार्दिक ने एक ऐसा काम कर दिया, जो 31 साल से कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया था। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 49 रन देकर 2 विकेट झटके। उऩ्होंने 01 ओवर मेडन भी फेंका।
हार्दिक पांड्या एक साल में वनडे क्रिकेट में 500 से ज़्यादा रन और 30 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पांड्या से पहले ये काम 1986 में कपिल देव ने किया था। कपिल देव के बाद कोई भी खिलाड़ी इस काम को नहीं कर पाया था और अब 2017 में यानि की 31 साल के बाद अब पांड्या ने ऐसा कर दिया है। पांड्या ने इस साल 34 मैच की 32 पारियों में 36 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाज़ी की बात करें तो उन्होंने 2017 में खेले 34 मैच की 21 पारियों में 621 रन बनाए हैं। 33.14 की औसत से इतने रन बनाने के लिए पांड्या ने 4 अर्धशतक भी जमाए।