Uncategorized
●ABVP ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत
संत कबीर नगर -भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी का भव्य स्वागत खलीलाबाद बाईपास पर एबीवीपी के जिला संयोजक छात्र नेता अर्पित पांडेय के नेतृत्व में किया गया । प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्तों के अंदर जोश भरते हुए विद्यार्थी परिषद के करिक्रमो की सराहना की । इस स्वागत करिक्रम में नगर मंत्री आस्तित्व मणि त्रिपाठी, नगर सह मंत्री अमन वर्मा, अनूप यादव , हेमंत शुक्ल ,कार्यलय मंत्री सत्यम त्रिपाठी मौजूद रहे ।