अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वयं सेवकों ने लोगों को कराया योगासन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वयं सेवकों ने लोगों को कराया योगासन

गोरखपुर जंगल कौड़िया (राघवेंद्र दास)। विधायक फतेह बहादुर सिंह के आवास पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर युवा मंडल के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को योगासन कराया।

योगासन में प्राणायाम आसन अनुलोम विलोम स्वर्गासन सूर्य प्रणाम प्रशासन पवनमुक्तासन हरद अलासन व ओम का उच्चारण आदि कराया गया। और इस योग से लाभ के बारे में लोगों को बताया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्र युवा स्वयंसेवक विपुल कुमार विश्वकर्मा, विपिन शुक्ला (NYV) रमेश कुमार पासवान, दुर्गेश, सौरभ त्रिपाठी, विपिन, लालू, सचिन, ईश्वर, शिव आदि लोग मौजूद रहे।