अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार की योजनाओं से कई महिलाएं हुईं लाभान्वित,

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार की योजनाओं से कई महिलाएं हुईं लाभान्वित।

महोबा,8 मार्च 2020:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला सेवायोजन सभागार में मा0 सांसद हमीरपुर-महोबा कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की अध्यक्षता एवं डीएम अवधेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में महिला जागरूकता हेतु बेटी जन्मोत्सव एवं गोष्ठी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस दौरान बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत माह जनवरी व फरवरी 2020 में जन्मी बालिकाओं को बेबी किट, बालिका के माता-पिता को बधाई पत्र व बालिका के नाम से नेम प्लेट का वितरण मा0 सांसद जी व जिलाधिकारी द्वारा वितरण कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के साथ-साथ सेवायोजन परिसर में पोषण पखवाड़ा एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन भी किया गया,जिसमें नवजात बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से वहां मौजूद महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव,सीडीओ हीरा सिंह,सीएमओ डॉ सुमन,डीपीओ सुधीर त्यागी,जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के त्रिपाठी,नगर पालिका अध्यक्षा दिलाशा तिवारी,अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा नीतू श्रीवास्तव, ज्योति तिवारी, पुष्पा अनुरागी,नेहा चंसौरिया सहित महिला शक्ति केन्द्र ,181 महिला हेल्पलाइन एवं जनपद की आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया

भगवती प्रसाद जनपद महोबा बुंदेलखंड