
माधौगंज हरदोई ( अरविंद गुप्ता ) । ससुराल में रह रहे अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हुमायूपुर निवासी सालिकराम का दामाद रामकिशुन उम्र 50 वर्ष पुत्र रज्जू निवासी ग्राम बगुलुइया जरौली नेवादा थाना बिलग्राम जो अपनी ससुराल हुमायूपुर में पत्नी महावीरा व चार बच्चो के साथ रह रहा था। जिनमे दो पुत्र अनुज 20वर्ष,रजत 2 वर्ष व दो बेटिया माला 18 वर्ष महिमा 10 वर्ष है मृतक के पुत्र अनुज ने बताया कि बहन माला की शादी तय हो चुकी थी 28 जून को बरात आनी थी। हम सब लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे गुरुवार की रात को सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये।शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे जब मै शौच के लिये लेट्रिन गया तो देखा पिता लेट्रिन के दरवाजे के चौखट में लगे कुंडे में अंगौछा से गर्दन में फंदा डाल कर लटकते मिले।आनन फानन में उनको फंदे से नीचे उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।