अटवा कटैया में अभी तक निशुल्क राशन नहीं बंटने से गरीब तबका परेशान

 

टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कोविड़19 कोरोना वाइरस महामारी लॉक डाउन के चलते सरकार द्वारा प्रति माह दो बार राशन बटन सुरु हुआ था। जिसमे प्रथम राशन जॉब कार्ड व अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क मिल रहा था और 15 से 26 के बीच में चावल व चना सभी कार्ड धारकों को मिल रहा था। लेकिन इस जून के माह में 15 से 26 तारीख में बटने वाला राशन आज 21 तारीख बीत जाने के बाद भी नही बांटा गया है।
आपको बताते चले यहां टड़ियावां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अटवा कटैया में रविवार के दिन 21 जून बीत जाने पर भी राशन नही बांटा गया है,जिससे गरीब मजदूर वर्ग के लोग भूखमरी की कगार पर आ गए है। वही जिला प्रशासन द्वारा इस बार 15 से बटने वाला राशन 20 जून से बटने को बताया गया था।जिसके बावजूद भी क्षेत्र के कुछ झगड़ालू व मनचले कोटेदारों ने अभी तक राशन वितरण करना सुरु नही किया है। ग्राम पंचायत अटवा कटैया के निवासी रहमत अली, हनीफ,बाबूराम, दीपू,संतोष, महंगे, कमलेश व अन्य कई लोगों ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत का कोटा दूसरी ग्राम पंचायत मगोलापुर के गाँव गलखोरिया में अटैच है, और हम लोगों इस बार अभी राशन नही मिला पेशे से मजदूर होने के कारण हमारा परिवार भूखमरी की कगार पर आ गया है। उक्त प्रकरण में कोटेदार से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा।