नौतनवा (गुड्डू गुप्ता )।महाराजगंज अड्डा बाजार का पशु अस्पताल जो विगत कई वर्षों से ध्वस्त हो गया था काफी जद्दोजहद के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उसके निर्माण कार्य के लिए धन स्वीकृत कियाI लेकिन विभाग और ठेकेदार की खींचतान में अभी तक पशु अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका बताया जाता है कि इस पशु अस्पताल के निर्माण के लिए विगत 6 महीने टेंडर करा दिया गया है जो स्वीकृत भी हो गया है परंतु अभी तक निर्माण कार्य शुरू न होने से क्षेत्रवासियों में जहां काफी आक्रोश है वही लोगों ने स्वीकृत धनराशि के बंदरबांट करने की आशंका भी जताई है बताया जाता है कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी समीर त्रिपाठी ने इस पशु अस्पताल की दुर्दशा को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर पत्र दिया तथा उनसे निवेदन किया कि इस पशु अस्पताल का निर्माण अति आवश्यक है यह पशु अस्पताल क्षेत्र के हृदय में बसा हुआ है। जिसके निर्माण होने से लगभग 50 हजार की आबादी को फायदा होता रहा है । समीर त्रिपाठी के इस पहल पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पशु अस्पताल के निर्माण के लिए 42 लाख रुपया धन आवंटित कर दिया जिसका जनवरी माह में टेंडर भी हो चुका है परंतु ठेकेदार एवं संबंधित कारदाई संस्था उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के बीच पता नहीं क्या खींचतान है कि अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। बताते चलें कि अड्डा बाजार का पशु अस्पताल विगत एक दशकों से ध्वस्त पड़ा हुआ है जो पूरी तरह अपनी अस्मिता खो दिया अड्डा बाजार में तैनात पैरावेट वीरेंद्र चौधरी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से चंदा मांग कर किसी तरह टीन सेड का एक कमरे का निर्माण कराया एवं पशुपालकों को बेहतर सेवा दे रहें है उसी टीन सेड कमरे में पशु अस्पताल संचालित हो रहा है एक तरफ पशुपालन विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक तरफ इस निर्माण कार्य के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, दूसरी तरफ 31 जुलाई को वह सेवा मुक्त हो रहे हैं उन्हें अफसोस हो रहा है कि लगता है उनके कार्यकाल में इस पशु अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह धन स्वीकृत हुआ है इसके पूर्व भी उक्त पशु अस्पताल के निर्माण के लिए धन स्वीकृत किया गया था लेकिन एक विभाग ने बंदरबांट कर लिया जिसकी रिकवरी भी कराई गई। वह भी इस आशंका से काफी दुखी हैं पशु अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू न होने के संबंध में कारदाई संस्था उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धन भी स्वीकृत हो गया है एवं वर्कआर्डर भी जारी कर दिए गए हैं । निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि ठेकेदार को सख्त चेतावनी और निर्देश दी गई है कि अविलंब कार्य शुरू नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध भी गंभीर कार्रवाई की जाएगी।