अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण जल्द कराएं सचिव व ग्राम प्रधान- डीपीआरओ,
अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण जल्द कराएं सचिव व ग्राम प्रधान- डीपीआरओ,
गोरखपुर। डीपीआरओ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये गये कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। अधूरे शौचालयों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया।
डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने ब्लाकों के ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक । जानकारी प्राप्त किया कि अधूरे शौचालयों का निर्माण कब तक पूर्ण करा लिया जाएगा अधिकाश समग्र ग्रामों व अन्य ग्रामों में धनराशि निकाल ली गई है। इसके बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किये गये हैं। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीपीआरओ ने कहा कि इन ग्रामों में जो भी शौचालय का स्ट्रक्चर तैयार कर दिया है उसमें टाइल्स रंगाई पुताई नाम लेखन आदि कार्य पूर्ण करायें। जहा सचिव तैनात नहीं हैं वहा का चार्ज दूसरे सचिव को तत्काल दिलवायें। जिस सचिव ने शौचालय की धनराशि निकाल ली है वे तत्काल कार्य को पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि शौचालय से संबंधित जो सूची आफिस को प्राप्त करायी जाए वही चेकिंग के दौरान भी होनी चाहिए। इससे संबंधित फाइनल सूची बनाकर दो दिन के अंदर हमको उपलब्ध कराएं। जिनके शौचालय पूर्ण हो गये हैं उनकी फोटोग्राफी बेवसाइट पर अपलोड करायें। निर्माण कार्य में तेजी के लिए राजमिस्त्रियों को विकास खण्डवार प्रशिक्षण दिलाया जाये। इसकी फोटोग्राफी भी कराएं। जिससे कार्य समय सीमा के अंतर्गत पूरा हो सके। चयनित ग्रामों को भी इसमें शामिल कर कार्य पूर्ण कराने के लिए युद्धस्तर पर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधूरे शौचालयों को हर हाल में समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करायें। लोहिया व इन्दिरा आवास में जहा पर शौचालय नहीं बने हैं उन्हें तुरन्त बनवाएं और रंगाई-पुताई, लाभार्थी का लागत का अंकन करायें। उन्होंने कहा कि नामित अधिकारियों द्वारा आगनबाड़ी ग्राम पंचायत में की तैनाती देखी जायेगी जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा लापरवाही की जा रही है उन्हें चेतावनी दिया जाएआगे कहा की अधूरे पढ़े शौचालयों को तत्काल पूरा कराएं नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।