अध्यापक विकास सिंह कुशवाहा के द्वारा हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता
सहार /औरैया (मनोजकुमार) । अध्यापक विकास सिंह कुशवाहा के द्वारा पर्यावरण के अवसर पर माँ सरस्वती कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं की चित्रकला व पौधारोपण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई साथ ही साथ छात्रों को पर्यावरण का महत्व भी समझाया गया कि पर्यावरण जीवन का अत्यन्त आवस्यक हिस्सा हैं इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असम्भव है लेकिन आज हम अपने पर्यावरण को निरन्तर नुकसान पहुचा रहे है व अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम प्रकृति की वस्तुओं का ज्यादा और गलत उपयोग कर रहे है जिसमे प्रकृति दिन प्रतिदिन दूषित हो रही है प्रकृति की सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है आइये हम सभी लोग मिलकर ठानते है कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे जन्म दिवस के अवसर पर एक – एक पौधे को आप सभी लोग अवस्य ही रोपित करे , पानी को व्यर्थ में न फैलाये , प्लास्टिक की वस्तुओं का कम से कम उपयोग करे, कूड़े को कूड़ेदान में डालकर , आवश्यकता अनुसार भोजन बनाकर , बिजली का आवश्यक्ता भर उपयोग कर व पेड़ो की कटाई को रोक कर तथा अन्य कार्यो के माध्यम से हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है