अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं-क्षेत्राधिकारी

अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं-क्षेत्राधिकारी

नौतनवां (ब्रजेन्द्र पाण्डेय)। भारत नेपाल सीमा पर सबसे पहले पहुंचने के जुनून में चार माल वाहनों को क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साब द्वारा सीज कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें बुधवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साब द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नेपाल जाने वाले ट्रक चालक के साइड कटिंग करने पर चार ट्रकों को सीज कर दिया है। इन दिनों ट्रकों की लाइन भारत नेपाल सीमा पर लगी है ऐसे में एक साथ चार ट्रक वाहन एक साथ अपनी लाइन से हटकर जा रहे थे कि अचानक क्षेत्राधिकारी की नजर पड़ी उन्होंने भारत नेपाल सीमा से पहले काली मंदिर के निकट उन ट्रकों का पीछा कर पकड़ लिया और सीज कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साब ने बताया अनुशासन में रहने से सभी को फायदा होता है अनुशासन हीनता आने वाली बड़ी लापरवाही का द्योतक है उपरोक्त ट्रक चालक बड़ी ही बेअंदाजी से नेपाल की तरफ लाइन तोड़कर अपने वाहन को भगा कर ले जा रहे थे। अपनी गाड़ी से उनका पीछा करने के पश्चात काली मंदिर के निकट घेर कर पकड़ लिया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए चारों ट्रकों को सीज कर दिया गया है।