भाटपार रानी (देवरिया)। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार वर्षा से नगर के सरकारी व गैर सरकारी विभागों संस्थाओं और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है ।
भाटपार रानी विद्युत उपकेंद्र, ब्लाक परिसर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,बीआरडी इंटर कॉलेज, नगर के विंध्यवासिनी कॉलोनी, रामपुर लिटिहा, शिव मंदिर रोड, सोहनपार व पोखरा पार वार्ड , डोंमडीह वार्ड आदि में जल निकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव हो चला है ।जिससे लोगों को कार्यालयों और अपने घरों में आने जाने के लिए घुटने भर पानी में आना जाना पड़ रहा है । नगर के राम दरस गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, दीपक जायसवाल, अल्ताफ खान, मोहन प्रसाद, संजय जयसवाल, मिथिलेश प्रसाद, हरि प्रसाद, लालबाबू यादव, बसंत कुमार आदि का कहना है कि इससे उन्हें एक तरफ कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जल जनित संक्रामक बीमारियों के चपेट में आने की संभावना हो चली है। उन्होंने नगर प्रशासन व जिला प्रशासन से जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।