अन्जू वेलफेयर सोसायटी एवं नवचेतना फाउंडेशन ने किया डॉ मंजेश राठी को सम्मानित

अमरोहा (सुनील कुमार)।मुरादाबाद के प्रसिद्ध डीएमआर हॉस्पिटल के संस्थापक न्यूरो सर्जन डॉ मंजेश राठी को लॉकडाउन के समय मे भी बेहतरीन चिकित्सा सुविधा देने के लिए डॉक्टर्स दिवस पर सम्मानित किया गयाI

लॉकडाउन के समय जहां मुरादाबाद के समस्त हास्पिटल ने चिकित्सा सुविधा देना बंद कर दिया था तो वहीं दूसरी ओर जनता की समस्याओं को देखते हुए डॉ मंजेश राठी द्वारा लगातार चिकित्सा सुविधा दी जाती रही हैI
डॉ मंजेश राठी द्वारा प्रतिदिन अपने हॉस्पिटल को सैनिटाइज एवं मरीजों को मास्क वितरित कर सामाजिक दूरी बनाकर ही चिकित्सा सुविधा दी जाती रहीI डॉ मंजेश राठी ने समस्त पीपीई किट पहनकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की थीI
इनके इसी कार्य से प्रेरित होकर बुधवार को अन्जू वेलफेयर सोसायटी एवं नवचेतना फाउंडेशन के अध्यक्षों ने अपने सदस्यों के साथ मिलकर डॉ मंजेश राठी को बुके एवं कोरोना योद्धा सम्मान रत्न देकर सम्मानित कियाI अन्जू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम सागर ने समस्त स्टाफ को मास्क एवं पैन का वितरण किया और नवचेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित कियाI
इस मौके पर अन्जू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम सागर नवचेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित शर्मा, पपिन चौधरी, भूपेंद्र कुमार, नीरज दिवाकर मौजूद रहे