अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने बच्चों की फीस माफी के लिए वर्चुअल मीटिंग का किया आयोजन

 

अमरोहा (सुनील कुमार)। जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष विकेश राजपूत ने आज एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे अभिभावकों ने भाग लिया l विकेश राजपूत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करकरे बताया है की लोगो की आर्थिक स्थति बहुत ज्यादा ख़राब है कोरोना महामारी की बजह से लोगो के काम धंदे बंद हो गये है कई लोगो की नौकरियाँ चली गई लोगो को अपना जीवन यापन चलाना मुश्किल हो गया हैl महामारी की मार सबसे ज्यादा मध्यमवर्ग पर पड़ी है लेकिन सरकार भी मध्यमवर्ग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है स्कूल बाले फीस के लिये बराबर दबाब दे रहे है अब ऐसे मे अभिभावक फीस कहाँ से जमा कराये l सभी अभिभावक अब आंदोलन करने के मूड मे है क्योंकि अत्यधिक दबाब बह सहन नहीं कर सकते l विकेश राजपूत ने बताया की सभी अभिभावकों ने इस वर्ष को शून्य वर्ष घोषित किया जाये क्योंकि महामारी लगातार बढ़ रही है और स्कूल खुलने की कोई सम्भावना नहीं है और अगर सरकार स्कूल खोलती भी है तो कोई भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा l मीटिंग मे ऑनलाइन क्लास बंद कराने, पुरे शत्र को शून्य घोषित करने, डीएम और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजनें और मांगे ना माने जाने पर सड़को पर उतारकर आंदोलन करने पर मीटिंग मे सहमति बनी सभी अभिभावकों ने अभिभावक संघ के जिला अध्यक्ष विकेश राजपूत के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पर सहमति बनी l वर्चुअल मीटिंग मे रविंद्र चौहान, मनीष बेरी, समीक्षा अग्रवाल एडवोकेट,मुकेश तोमर, वसीम बेग, सतेंद्र गुप्ता, अतुल गोयल, फरहाना जावेद., यशिका, निखिल अग्रवाल, नितिन खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, सचिन सक्सेना, मनोज आदि ने सम्बोधित किया