अमेठी: एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद ।

अमेठी। कानपुर कांड के बाद पूरे प्रदेश की तरह अमेठी में भी अपराधियों की धर पकड़ का अभियान जोरों पर है । पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना जगदीशपुर के नेतृत्व में शुक्रवार को एस आई सरफराज अहमद थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम मद्दूपुर उमरवल के पास से अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र स्व0 शिव सिंह नि0 मद्दूपुर उमरवल थाना जगदीशपुर को सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12बोर बरामद हुआ ।