“नशा मुक्त अमेठी अभियान” में 23 ग्राम स्मैक के साथ 01 गिरफ्तार
20 किग्रा0 गोमांस के साथ 03 गिरफ्तार
अमेठी। पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” क्रम में तथा प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना जगदीशपुर के निकट नेतृत्व में सोमवार को एस आई महेन्द्र सरोज थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान बड़ा घोसियाना के पास से अभियुक्त इम्तियाज अहमद उर्फ माया पुत्र मो0 सलीम नि0 उस्मानी मो0 कस्बा निहालगढ़ थाना जगदीशपुर को समय 10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ ।
इसी थाना की चौकी वारिसगंज प्रभारी फिरतू यादव द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 03 अभियुक्त सोएब पुत्र ताहिर कुरैशी, मेराज अली पुत्र मुहम्मद सादिक व चांद बाबू पुत्र लाल मोहम्मद को कादूनाला के पास से समय 10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकिल की डिग्गी से 20 किलो गोमांस बरामद हुआ । सोएब की तलाशी से बिक्री के रु0 800, मेराज की तलाशी से बिक्री के रु0 300 तथा चांदबाबू की तलाश से बिक्री के रु0 200 बरामद हुये । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा नहीं सका जिसे एम वी एक्ट में सीज कर चालान किया गया।