अमेठी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा ने पौधरोपण कर शुरुआत की।

विभिन्न स्थानों पर हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया निरीक्षण।

अमेठी । वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा शमोनिका एस. गर्ग ने आज जगदीशपुर के मरौचा तेतारपुर व मंगरौरा स्थित लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें मरौचा तेतारपुर स्थित तालाब के किनारे 1000 पौधे रोपित किए गए तथा मंगरौरा स्थित लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर 37896 पौधे रोपित किए गए हैं, इसके साथ ही पूरे जनपद में 37 लाख 04 हजार पौधे जनप्रतिनिधियों व जनसहभागियों के माध्यम से आज रोपित किए जाएंगे। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न स्थानों पर हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। वृक्षारोपण के उपरांत अपर मुख्य सचिव ने जगदीशपुर स्थित बीएचईएल में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में आज 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिसके क्रम में आज जनपद अमेठी में शासन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए भेजा गया है, अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वन विभाग द्वारा जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता अच्छी है तथा विभिन्न प्रजातियों के फलदार, फूलदार व छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में शहजन का पेड़ जरूर लगाएं इसके साथ ही औषधीय पौधों को भी लगाएं । अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी जरूरी है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने जनसामान्य से कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक रहने की अपील किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर, उप प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।