अम्बेडकर नगर : थाने में बंद युवक की जमानत लेने पहुचे भाजपा नेता को पुलिस ने मारी लात

लॉक डाउन उलंघन में बंद युवक की जमानत लेने थाने गए थे भाजपा

ब्यूरो अंशुमाली कान्त चतुर्वेदी

अंम्बेडकरनगर। वाह-री मालीपुर पुलिस यहाँ तो थाना में भाजपाइयों की हो रही पिटाई।अब सवाल यह है कि क्या मालीपुर थाना में घुसना अपराध है अथवा भाजपा नेताओं का थाना में घुसना मना है।इस खबर से जाना जा सकता है।मालीपुर मंडल के भाजपा युवामोर्चा के मंडल महामंत्री राहुल अग्रहरि सोमवार को लॉक डाउन के उल्लंघन में थाना में बंद उमर बांध निवासी जैसराज की जमानत लेने गया था।शाम 6 के करीब इसी दौरान भाजपा नेता थाना में बैठे युवक से आधार कार्ड लेने अंदर जा रहा है।तत्समय पहरा पर तैनात एक महिला सिपाही ने अंदर जाने व उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा से मिलने से मना किया।भाजपा नेता ने महिला सिपाही से जमानत लेने हेतु थाना में बंद युवक से कागजात लाने की अपील की किन्तु वह नही मानी और लात घुसो से पिटाई की बात कह चिल्लाने लगी।महिला सिपाही का आक्रोश देखकर वहाँ मौजूद सिपाही संदीप यादव व तीन अन्य ने भाजपा नेता राहुल को पकड़ लिया।जब राहुल ने भाजपा नेता होने की बात बताई तो सिपाही संदीप यादव पार्टी के बाबत गाली गलौज देने लगा और पैर पर लात मार दिया जिससे प्रार्थी जमीन पर गिर गया।भाजपा नेता राहुल ने जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा से पूरी हकीकत बताई।जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से बात करने की बात कही।