आगरा ताजमहल दीदार करने पहुचे ट्रम्प योगी आदित्य नाथ के किया स्वगत,

आगरा ताजमहल दीदार करने पहुचे ट्रम्प योगी आदित्य नाथ के किया स्वगत,

रिपोर्ट–अमित कुमार।

आगरा-

। एयरपोर्ट योगी आदित्यानाथ आगरा में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी का स्वागत करते हुए! आगरा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी के स्वागत में आगरा एयरपोर्ट पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार!
आगरा एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का किया स्वागत, काफ़िला ताज़महल के लिए रवाना, 21 जगह पर बनाया गया हैं सांस्कृतिक के लिए स्टेज!
ताज का दीदार करते अपने ‘दीदार’ के साथ! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने परिवार के साथ किया ताज का दीदार! वाह ताज.. पत्नी मिलानिया के साथ ताजमहल का दीदार कर रहे ट्रंप पत्नी मिलानिया के साथ ताजमहल का दीदार कर रहे ट्रंप।

*ताजमहल की विजिटर बुक में डॉनल्ड ट्रंप ने अपने हाथ से लिखा- ताज महल हमें प्रेरणा देता है. यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है. थैंक्यू इंडिया.*