आचार्य पंडित माधव तिवारी व मुकेश कसौधन ने गरीब व असहाय लोगो को खाने पिने का सभी सामान किया वितरण
महाराजगंज,नौतनवां मे कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिये समाज सेवी आचार्य पंडित माधव तिवारी अजय कुमार मोदनवाल ने लोगो को कर रहे जागरूक समाज सेवी लॉकडाउन और धारा 144 का कर रहे है पालन। इस दौर में देश भारी संकट से जूझ रहा है जिस पर माननीय प्रधानमंत्री के आदेश पर
आम जनमानस लाकडाउन में जुटा हुआ है वही भारी संकट के दौरान नौतनवा क्षेत्र के थाना कोतवाली के पुलिस चौकी भगवानपुर में समाजसेवी आचार्य पंडित माधव तिवारी ने ग्राम पंचायत भगवानपुर में गरीब असहाय लोगों को भूख से संतुष्टि मिलने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटे हैं जिससे लोगों को राहत मिल सके
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के थाना कोतवाली सोनौली के पुलिस चौकी ग्राम पंचायत निवासी आचार्य पंडित माधव तिवारी अजय कुमार मोदनवाल जयप्रकास रामानंद रमेश गुप्ता मोनू कसौधन रंजीत कसौधन मुकेश कसौधन चंचल मिश्रा संकर पांडेय मोहित कसौधन रोहित मौर्या सर्वेस पांडेय अपने ग्राम पंचायत के लोगो को कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिये लोगो को भगवानपुर चौकी प्रभारी जयप्रकास यादव के नेतृत्व में उन्हे जागरूक भी कर रहे है और लोगो को साफ सफाई इत्यादि की
महत्त्वपूर्ण जानकारी भी दे रहे है वही उनको जरुरत का समान चावल दाल चीनी चायपत्ती आटा साबुन आलू प्याज नमक सरसो का तेल सोयाबीन व साडी गमछा इत्यादि भी लोगो मे निशुल्क वितरण कर रहे है इनके इस कार्य शैली की लोग खूब प्रशंसा भी कर रहे है
गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।