आधार नम्बर से लिंक/सीडेड बैंक खाते में ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि अन्तरित होगी

रामपुर।भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये आधार नम्बर,छात्र का नाम,पिता व पति का नाम व लिंग तथा जन्म तिथि का सत्यापन होने के पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा तथा उस ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पर सबमिट किया जा सकेगा।आधार नम्बर से लिंक/सीडेड बैंक खाते में ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि अन्तरित होगी।यदि आधार नम्बर से अभ्यर्थी का कोई बैंक खाता लिंक नहीं है,तो छात्रवृति का भुगतान नियमानुसार सम्भव नहीं हो सकेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जगत भूषण श्रीवास ने बताया कि सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिए तथा जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है।वे आधार नम्बर को अपने मोबाइल नम्बर एवं राष्ट्रीयकृत,निजी,ग्रामीण बैंकों में खुले बैंक खातों से लिंक/सीडेड करा लें।हाई स्कूल के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र के अनुसार आधार कार्ड में अभ्यर्थी का विवरण होना चाहिए।ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम,पिता का नाम,जन्म तिथि सहित कोई भी अन्य विवरण हाई स्कूल की मार्कशीट के अनुसार आधार कार्ड में नहीं है तो वे तत्काल आधार कार्ड में संशोधन करा ले।