
प्रशांत पांडेय/सोनू पांडेय
ढखेरवा-खीरी।निघासन कोतवाली क्षेत्र की चौकी ढखेरवा चौराहा जहां पर चंद कदमों की दूरी पर चारों तरफ की रोडो़ पर इस तरह का अतिक्रमण हैं। जिसके लिए कुछ कह पाना मुश्किल है।जिससे आमजन कहीं ना कहीं मुसीबतों के दौर से जिंदगी काट रहे हैं।चौराहे पर तरह तरह की दुकानें रोडो़ पर लगी रही लोगों के लिए मुसीबत बनी हैं।चाहे वह रोड़ जिला मुख्यालय लखीमपुर जाने वाली हो या फिर धौराहरा गजियापुर निघासन जाने वालीं रोड़े हो अतिक्रमण का साया हर रोडो़ पर मडंराता हुआ नजर आ रहा है।यह अतिक्रमण आमजन के लिय ख़ास तौर पर मुसीबत से कम नहीं है।चंद कदमों पर पुलिस चौकी फिर इस तरह अतिक्रमण कहीं ना कहीं आ बैल मुझे मार की कहावत को चरितार्थ कर रहा है।पुलिस-प्रशासन को सक्रिय होने की ज़रूरत है।जिससे होने वाली घटनाओं पर विराम लग सके।