आर. आर. डी. इण्टर कॉलेज सहार के छात्रो ने चलाया पौधारोपण अभियान: नृपेन्द्र यादव
सहार /औरैया (मनोजकुमार)– अध्यापक विकास सिह कुशवाहा ने बताया की आर. आर. डी. इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य माननीय नृपेन्द्र यादव जी जिला अध्यक्ष ( जन सेवा मिशन ) के निर्देशन में सभी छात्रो के द्वारा एक पौधरोपण अभियान ऑनलाइन चलाया गया जिस अभियान में रुद्राक्षी गुप्ता, प्रियांशी यादव, विकास यादव, प्रसून सेंगर, राघव सेंगर, आकाश, सत्यम , प्रतीक शर्मा, समेत सभी छात्रो ने अधिक से अधिक प्रतिभाग किया गया जिसमें 100 से अधिक पौधे रोपित किये तथा इस वर्ष 1000 से अधिक पौधो को रोपित करने का लक्ष्य रख्खा गया तथा छात्रो को अपने अभिवावकों को पर्यावरण के प्रति जाग्रत करने के लिए संदेश दिया गया तथा छात्रो ने जल के सरंक्षण के प्रति भी ठाना छात्रों ने आवश्यक्ता अनुसार जल के उपयोग का समर्थन किया व जाग्रता के साथ स्वयं प्रदूषण को कम करने के लिए भी विचार विमर्श किया।
विद्यालय के प्रधनाचार्य माननीय नृपेन्द्र यादव जी छात्रो के बेहतर भविष्य के प्रति निरन्तर कार्यरत रहते है उनके सतत प्रयाश से लोकडौन में भी ऑनलाइन क्लासो का निरंतर जारी रही जिससे सभी छात्र अपने समय का सदुयोग कर पाए और छात्रो की शिक्षा पर कोरोना वायरस के कारण लोकडौन का कोई भी असर नही पड़ा प्रधनाचार्य महोदय के द्वारा बाहर से प्रवासी मजदूरों के लिए भी कई दिनों तक भोजन की व्य्वस्था की गई थी जिससे मजदूरों को बहुत राहत मिली