Bahraich

इम्पैनल्ड प्राईवेट चिकित्सालयों को वितरित पी.पी.ई. किट व एन-95 माक्स

 

बहराइच (लोक नाथ त्रिवेदी): जनपद बहराइच में आयुष्मान भारत योजना के तहत इम्पैनल्ड (आबद्धीकृत) 07 प्राइवेट चिकित्सालयों को उनके द्वारा माह जनवरी से किये गये उपचार की संख्या एवं उनकी स्पेशलाइज़ेशन एवं विभागों की संख्या के अनुक्रम में सी.एस.आर. अन्तर्गत एच.सी.एल. फाउण्डेशन द्वारा शासन के माध्यम से उपलब्ध कराये गये 1000 पी.पी.ई. किट व 500 अदद एन-95 मास्क का वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों को पी.पी.ई. किट व एन-95 मास्क का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सी.एस.आर. के तहत शासन द्वारा इस निर्देश के साथ इम्पैनल्ड प्राइवेट चिकित्सालयों को पी.पी.ई. किट व एन-95 मास्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं कि सभी चिकित्सालय आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के निर्धारित दर पर चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान की जायेंगी। सभी चिकित्सालय सीएमओ के कार्यालय द्वारा प्रदान किये गये प्रशिक्षण एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों एवं आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बद्री प्रसाद मेमोरियल हास्पिटल द्वारा माह जनवरी से किये गये 356 उपचार के सापेक्ष 250 पी.पी.ई. किट 100 अदद एन-95 मास्क, हिन्दुस्तान चाइल्ड केयर हास्पिटल को 135 उपचार के सापेक्ष 200 पी.पी.ई. किट 100 अदद एन-95 मास्क, महेश चिल्ड्रेन पाॅलीक्लीनिक कोे 01 उपचार के सापेक्ष 25 पी.पी.ई. किट 10 अदद एन-95 मास्क, मुस्तफा हास्पिटल रिसिया को 200 उपचार के सापेक्ष 200 पी.पी.ई. किट 100 अदद एन-95 मास्क, आलिया नर्सिंग होम कैसरगंज को 63 उपचार के सापेक्ष 125 पी.पी.ई. किट 90 अदद एन-95 मास्क, राम जानकी हास्पिटल को 43 उपचार के सापेक्ष 100 पी.पी.ई. किट 50 अदद एन-95 मास्क, रेनबो हास्पिटल (नवीनतम आबद्धीकृत) को 100 पी.पी.ई. किट 50 अदद एन-95 मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अजीत चन्द्रा, उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा, डी.एच.ई.आई.ओ. रवीन्द्र त्यागी सहित अन्य अधिकारी तथा इम्पैनल्ड प्राइवेट चिकित्सालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!