इलाहाबाद बैक के कर्मचारी खाताधारको से करते अभर्द्रता पूर्ण व्यवहार

 

चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी

निघासन-खीरी।निघासन कस्बे की इलाहाबाद बैंक के अधिकारियों के मनमानी के चलते बैंक के खाताधारक हो रहे हैं परेशान।निघासन तहसील के बैलहा ग्राम सभा के गांव मंडप फार्म निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह अपने खातें से जब पैसा निकालने इलाहाबाद बैंक पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि उन्होंने 500000 का कर्ज लिया हैं, इसलिए उनके खाते पर रोक लगी हुई हैं,किसान सुरेंद्र सिंह ने कर्ज लेने की बात सुनकर होश उड़ गए और उन्होंने लोन लेने से इनकार किया कैश पर बैठे अधिकारी ने शाखा प्रबंधक से बात करने को कहा किसान जब शाखा प्रबंधक के पास पहुंचा तो उन्होंने खाते में आधार कार्ड लिंक ना होने की जानकारी दी और इसे बैंक परिसर में बैठे दूसरे अधिकारी से सही करवाने को कहा किसान जब दूसरे अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने किताब के पीछे एक कोड नंबर लिखा और कहा कि जाइए शाखा प्रबंधक से पास करवा लीजिए खाता शुरू हो जाएगा किसान शाखा प्रबंधक के पास भी पहुंचा शाखा प्रबंधक ने किसान को तीसरे अधिकारी के पास भेज दिया किसान जब तीसरे अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने चौथे अधिकारी के बैंक में नहीं होने की जानकारी दी
बोले आज छुट्टी पर है सोमवार को आ जाएंगे आप भी आ जाइएगा आपका खाता शुरू कर दिया जाएगा सोचने का विषय यह है जब शाखा प्रबंधक बैंक में मौजूद थे इसके बावजूद किसान की समस्या का हल नहीं निकाल पाए इसे हम सिर्फ किसान को परेशान करना ही समझेंगे।