ईओ से बीआरसी गेट के बाहर बने नाले की पुलिया का दोनों ओर ढलान दुरस्त किये जाने की माँग
दिबियापुर/औरैया(मनोजकुमार-)स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र भाग्यनगनर कार्यालय पहुंचने वाले शिक्षको को नाला निर्माण के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।जानकारी के अनुसार बीते माह नगर पंचायत ने बेला मार्ग के किनारे बीआरसी के बाहर जल निकासी के लिये नाला बनबाया था जो मुख्य मार्ग से काफी ऊँचाई पर बन जाने तथा गेट के बाहर बनी पुलिया की ऊँचाई भी अधिक होने से बी आर सी के अन्दर बाइक और स्कूटी नहीं जा पा रही है जिससे शिक्षको को मजबूरन अपनी बाइक गेट के बाहर दूकानों के सामने खड़ा करने की मजबूरी है
जिससे दुकानदारों से आये दिन झड़प होना आम बात है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो सम्बंधित ठेकेदार ने कई जगह सीसी पटिया भी नहीं बनबायी और दूसरी ओर नाले का बीच बीच में ढलान भी सही नही है।खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता ने नगर पंचायत ईओ से बीआरसी गेट के बाहर बने नाले की पुलिया का दोनों ओर ढलान दुरस्त किये जाने की माँग की है।जिससे आने जाने वाले लोगों को समस्या से निजात मिल सके।