उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता गोरखपुर राघवेंद्र दास

गोरखपुर। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वृहस्पतिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुम्बई एटीएस ने मुम्बई से पकड़ लिया है। बताते चलें कि बीते वृहस्पतिवार को लखनऊ डायल 112 के कंट्रोल रूम के सोशल मीडिया डेस्क के सीयूजी नम्बर एक धमकी भरा व्हाट्सअप मैसेज आया था, जिसमें यह लिखा गया था कि मैं योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाकर जान से मार दूंगा। बताते चलें कि जान से मारने की धमकी देने वाले नम्बर की जांच की जा रही थी। जांच में धमकी देने वाला नम्बर मुम्बई के कामरान अमीन का निकला, जिसे मुम्बई एटीएस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धी मैसेज आने पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में 505(1), 505(2), 506, 507 भादवि एवं धारा 66F आईटी एक्ट के तहत दिनांक 21 मई 2020 को मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था, जिसका मुकदमा संख्या 472/2020 है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय कामरान को मुम्बई एटीएस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। कामरान दो भाई एक बहन में दूसरे नम्बर का है। जानकारी के अनुसार कामरान पहले सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने धमकी भरा मैसेज भेजने वाले मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ लखनऊ रवाना हो गयी है।