सुलतानपुर। बुधवार को ख्वाजा कांप्लेक्स में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन देवेंद्र मिश्र नगराहां और उनके साथ सुल्तानपुर के एडवोकेट जैन मिश्रा ज और अनूप मिश्रा एडवोकेट और सुधांशु उपाध्याय और साथी अधिवक्ता गण देवेंद्र मिश्रा का पूर्व चेयर मैन मानू भाई ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व चेयर मैन ने माला पहनाकर खुशी का इजहार किया। रहमान उर्फ मानू भाई पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर ख्वाजा कांप्लेक्स में किया गया। चेयरमैन के साथ रमाकांत पांडे और एजाज अहमद उर्फ राजा, मेराज अहमद, भूषण पाल, राजेश कुमार मिश्रा एलआईसी, पुनीत मिश्रा, यीशु यादव, सैयद मोहम्मद फरहान ने माला पहनाकर स्वागत किया। श्री मिश्रा नगरहा ने रहमान उर्फ मानू भाई पूर्व चेयरमैन को आशीर्वाद दिया और चुनाव लड़ने के लिए अपना समर्थन देने की बात कही।