एक युवक शादी का झांसा देकर हुआ फरार, केस दर्ज
नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने नौतनवा थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर उक्त गांव के रहने वाले एक युवक के द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाना व शादी से पहले एक बच्ची के पैदा हो जाने के बाद फरार हो जाने का आरोप लगाया है। युवती ने नौतनवा थानाध्यक्ष को दिए गए लिखित तहरीर में लिखा है। कि उक्त गांव का एक युवक उसे शादी का झांसा देकर उससे साथ अनेकों बार शारीरिक संबंध बनाया। जिससे एक बच्ची पैदा हुई। पर एक सप्ताह बाद बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। किंतु उक्त युवक ने विधिक रुप से युवती से विवाह नहीं किया। विवाह के लिए युवती ने जब उससे कहा तो उक्त युवक उसे छोड़कर फरार हो गया। जिस बात की सूचना उसने मंगलवार की दोपहर नौतनवा थाने पर दी है। इस मामले में नौतनवा थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव का कहना है। कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अनिल कनौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 493, 504, 506 व 507 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उक्त युवक की तलाश की जा रही है।
गुड्डू गुप्ता रिपोर्ट।