रामपुर।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रवीण कुमार वर्मा ने शहर के अजीतपुर क्षेत्र का भ्रमण किया तथा शहर की जल निकासी व्यवस्था में आने वाली समस्याओं का जायजा लिया।
अपर जिलाधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अजीतपुर नाले के निरीक्षण के दौरान पाया कि नाले की पर्याप्त साफ-सफाई न होने तथा कम चौड़ाई के कारण पानी के निकास में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल अजीतपुर नाले की टेल तक सफाई कराना सुनिश्चित कराएं।ऐसे स्थान जहां नाले की चौड़ाई कम है वहां चौड़ाई भी बढ़ाई जाए ताकि शहर का पानी निर्बाध रूप से शहर के बाहर जा सके तथा जलभराव जैसी समस्याएं न उत्पन्न होने पाए।सफाई कार्य में उन्होंने रेडिको खेतान को भी सहयोग करने के लिए निर्देशित किया क्योंकि इससे शहर के प्रमुख क्षेत्रों के साथ ही रेडिको खेतान फैक्ट्री का भी पानी निकलता है ।