एनएच 28 कसया से गोरखपुर कुष्महि मार्ग गड्ढों में तब्दील आये दिन हो रही घटनाएं
एनएच 28 कसया से गोरखपुर कुष्महि मार्ग गड्ढों में तब्दील आये दिन हो रही घटनाएं
विभाग नही ले रहा सुध,शायद किसी बड़े घटना के इंतजार में
एयरपोर्ट व एम्स को टच करता एनएच 28
गोरखपुर(विनय तिवारी)।गोरखपुर जी हां ये कही और नही खुद सीएम सिटी की हाल जहाँ सरकार एक तरफ विकास की बात कर रही तो वही सरकारी विकास व “गड्ढा मुक्त प्रदेश” की घोसड़ा की हकीकत बया करता कसया से गोरखपुर एनएच 28 कुष्महि रोड।
जहाँ आये दिन बारिश से गड्ढे भरे हुए ,टूटी हुई सड़के व नित्य होती चिट-पुट दुर्घटनाएं। वही जंगल के ठीक बाद स्थित है बाजार जंगल मे भी रोड कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हो गया है।
आपको बताते चले कि ये मुख्य एनएच 28 रोड है जो को सीधा एयरपोर्ट व “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” (एम्स) तक जाता,व लोकल जनता की बाईट से पता चला कि कुछ लोगो की फ्लाइट तो गड्ढों के कारण लगे हुए जाम से छूट गई।