एसएसबी ने जरूरतमंदों में किया मास्क व साबुन वितरण

 

निर्वाण टाइम्स 10 माई 2020 दिन रविवार

महराजगंज/ सनौली। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरियहवां के पूर्व प्राथमिक विद्यालय में सहायक उप कमान्डेंट जंग बहादुर यादव के नेतृत्व में ए समवाय के टीम ने जरूरतमंद लोगों में मास्क एवं साबून का वितरण किया साथ ही जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान सहायक उप कमान्डेंट जंग बहादुर यादव ने कहा कि ऐसी महामारी के समय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचना बेहद जरूरी है साबुन एवं मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना से बचने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीण जनता से कहा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिनचर्या करें और अपनी एवं अपने परिवार एवं समाज की रक्षा करें व कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं अपना घर समाज एवं देश को बचाने के लिए हर सभी को जागरूक होने की जरूरत है इस मौके पर उप निरीक्ष अजित सिंह राजावत मुख्य अरोक्षी कोचूक शार्प रॉ बर्धन विवेक कुमार साजित आर एस व ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार के साथ भारी मात्रा में स्थानीय लोग उपस्थित रहे

निर्वाण टाइम्स
न्यूज संवाददाता ब्रजेंद्र पांडेय (आकाश)