एसपी के नेतृत्व में थाने पर वृक्षारोपण किया गया

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण पैकोलिया थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा कराया 200 वृक्षारोपण थाना परिसर में लगाया गया थाने के पुलिस कर्मियों और चौकीदारों द्वारा वृक्ष सागौन, अमरूद ,जामुन आदि के लगाए गएवृक्ष प्राथमिक विद्यालय महदेवा परिसर में भी थाना पैकोलिया पुलिस परिवार द्वारा किया वृक्षारोपण ।