【ब्यूरो रिपोर्ट विनित शर्मा शामली】
शामली। पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने थाना कैराना क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर स्थित यमुना ब्रिज चैक पोस्ट पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा एवं बॉर्डर सीलिंग के संबंध में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं । लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ने के उपरांत मुम्बई आदि शहरों में श्रमिकों की भीड़ उमड़ने के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कैराना क्षेत्र के यमुना ब्रिज चैक पोस्ट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था तथा बॉर्डर सीलिंग का जायजा लिय़ा । यमुना ब्रिज चैक पोस्ट पर मौजूद क्षेत्राधिकारी कैराना को पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 14 अप्रैल को ल़ॉकडाउन समयावधि समाप्त होने की भ्रामक सूचना पर लोग बॉर्डर एकत्रित हो सकते है अतः इसके लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहे । आवश्यक वस्तुओं के परिवहन एवं आपात सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के अलावा यदि कोई आवागमन करता पाया जाए तो उनके विरूद्ध लॉकडाउन उल्लघन में सख्त कार्यवाही की जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी प्वांइट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए फेसमास्क लगाने के लिए भी निर्देशित किया । इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कैराना बॉर्डर पार जनपद पानीपत के थाना सनौली के चैक पोस्ट पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी सनौली स्टाफ के साथ चैकिंग करते मौजूद मिले । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा प्रभारी निरीक्षक सनौली से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तथा लॉकडाउन व्यवस्था का और अधिक कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जनपद शामली के थाना कैराना के यमुना ब्रिज चैक पोस्ट पर कार्यरत पुलिस कर्मियों से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा , जिससे कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से जनपद की सीमा को पार न कर सके ।