एस.पी.खीरी ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के दिये निर्देश

 


एस.पी.तिवारी/सोनू पाण्डेय

लखीमपुर-खीरी।कोविड-19, कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा व इसकी रोकथान हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों, चौकियों,कार्यालयों,आवासीय परिसरों आदि को नित्यप्रति सेनेटाइज किया जा रहा है तथा इनकी नियमित साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु द्वारा निर्देश दिये गये है।इसी क्रम में आज दिनांक 16.04.2020 को डी.एम खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना खीरी का निरीक्षण कर थाने पर नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजेशन,नियमित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं डियूटी के दौरान सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये। तत्पश्चात कस्बा खीरी पुलिस चौकी पर क्षेत्र के लेखपालों,आशा बहु,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, टीचर,डॉक्टर व पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर कोरोना के संदिग्ध संक्रमितों के सर्वे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।